by.md.yousuf.
अंडा – दुर्ग
ग्राम पंचायत आमटी के आंगनबाड़ी केंद्र में बाल विवाह मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों एवं ग्रामीणजनों ने ग्राम को बाल विवाह मुक्त बनाकर विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने की शपथ ली।
शपथ कार्यक्रम में ग्राम पंचायत आमटी की सरपंच श्रीमती दुर्गा पुरुषोत्तम चौधरी, उपसरपंच डॉ. तुला राम साहू, रोजगार सहायक देवकुमार साहू, पंच पंकज पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में चैलेन्द्र चौधरी, मोहन सगरवंशी, तिलेश्वरी निषाद, कोटवार जसवंत वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शशिकला चौधरी, कन्हैया लाल, रामहीन पटेल एवं अन्य ग्रामवासी शामिल हुए।
इस अवसर पर वक्ताओं ने बाल विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथा को समाप्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि बाल विवाह न केवल बच्चों के भविष्य को प्रभावित करता है, बल्कि समाज के समग्र विकास में भी बाधा बनता है। सभी ने मिलकर संकल्प लिया कि ग्राम पंचायत आमटी को बाल विवाह मुक्त बनाकर एक जागरूक और विकसित ग्राम के रूप में स्थापित किया जाएगा।
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ाना एवं बच्चों के सुरक्षित, स्वस्थ और उज्ज्वल भविष्य की दिशा में ठोस कदम उठाना रहा।







