कोमल वैष्णव अरसनारा ——
ग्राम पंचायत अरसनारा में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी जयंती सुसान दिवस के रूप में मनाई गई ग्राम अरसनारा में स्थित अटल चौक में सरपंच खिलेश्वरी सोनू साहू ने अटल जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर ग्रामवासियों के साथ उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करके किया गया इस अवसर पर पंचायत सचिव पोषण सपहा,देवेंद्र साहू पंच , राहुल साहू पंच, कोमल वैष्णव, रमेश धुरंधर , नारातक साहू, पलटू कौशिक ,नोहर साहू ,पितांबर साहू , तन्मय धुरंधर, चेतन वर्मा,सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे






