जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश में सांसद मांधाता सिंह गौरव सम्मान 2025 से संजय मैथिल सम्मानित

[adsforwp id="60"]

कला किसी परिचय का मोहताज नहीं होता प्रतिभा का सम्मान होना चाहिए ऐसे ही शिक्षा ,कला साहित्य संस्कृति के क्षेत्र मैं उत्कृष्ट योगदान तथा छत्तीसगढ़ में मशहूर उद्घोषक के रुप में पहचान बना चुके राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित संजय कुमार मैथिल को हिंदुस्तान के सबसे बड़े गांव ही नहीं ,वरन एशिया का सबसे बड़ा गांव गहमर, जिला गाजीपुर, *उत्तर प्रदेश* , में 21 दिसम्बर 2025 को आयोजित, कला महोत्सव, सम्मान समारोह के
अवसर पर सांसद मान्धाता सिंह गौरव सम्मान 2025 से ग्राम गहमर सैनिक संघ के अध्यक्ष द्वारा सम्मानित होने का अवसर तथा विधानसभा क्षेत्र जमनिया,जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश, के विधायक श्रीमती संगीता सिंह जी का सानिध्य प्राप्त हुआ यह ग्राम हिंदुस्तान के प्रथम जासूस उपन्यासकार गोपालराम गहमरी का ग्राम तथा इस ग्राम के 95% घर के युवा सेना में भारत मां की सेवा कर रहे हैं मां कामाख्या देवी के आंचल में बसा गहमर गांव, गंगा नदी के पवित्र जलधारा प्रवाहित हो रहा है,
उक्त पावन स्थल पर सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ है, सम्मान के लिए वरिष्ठ पार्षद श्री दिलीप पटेल , श्री दीपक देवांगन, सुजीत बघेल संजू एऊलकर , ईश्वरी पटेल, श्री अशोक सोनी, श्री विजय राठौर, हरिलाल सोनी आदि वरिष्ठ जनों ने बधाई प्रेषित किया है

Leave a Comment


[democracy id="1"]

पाटन ब्लाक के समस्त अधिकारी कर्मचारी जिला स्तरीय आंदोलन स्थल दुर्ग में होने शामिल, 29,30,31 दिसम्बर को प्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारी अवकाश लेकर करेंगे अनिश्चित कालीन आंदोलन – महेन्द्र कुमार साहू

पाटन ब्लाक के समस्त अधिकारी कर्मचारी जिला स्तरीय आंदोलन स्थल दुर्ग में होने शामिल, 29,30,31 दिसम्बर को प्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारी अवकाश लेकर करेंगे अनिश्चित कालीन आंदोलन – महेन्द्र कुमार साहू

[adsforwp id="47"]