गुण्डरदेही/ग्राम जोरातरई में दो दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता के अवसर पर 27जनवरी को मंडई मेला के उपलक्ष्य में रात्रि कालिन सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुरागधारा कृत कविता वासनिक राजनांदगांव की प्रस्तुती पर आमंत्रित किया गया
इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी, आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत साहू, लोक गायिका हिमानी वासनिक, सूर्यकान्त ठाकुर उपस्थित थे







