by-Md.yousuf.khan.
अंडा // तिरगा //
ग्राम तिरगा में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर और लाइलाज बीमारी से सुरक्षित रखना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम सरपंच घसिया राम देशमुख द्वारा किया गया, जिन्होंने स्वयं पहले बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से डी. देशमुख, पेमिन देवांगन सहित मितानिन भेमेश्वरी बेलचंदन, बीना यादव, शकुंतला, पवन देशमुख, कोमेश्वरी देशमुख, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा युवा संगठन से घनश्याम देशमुख और तामेश्वर देशमुख उपस्थित रहे।
अभियान के दौरान ग्राम स्वास्थ्य समिति द्वारा दीवार लेखन किया गया और
“हमारा संकल्प, आपका सहयोग — जड़ से मिटेगा पोलियो का रोग”
का संदेश देते हुए रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से अभिभावकों को पोलियो उन्मूलन के प्रति जागरूक किया गया।
स्वास्थ्य कर्मियों ने विशेष ध्यान रखा कि कोई भी पात्र बच्चा पोलियो की दवा से वंचित न रह जाए। साथ ही अभिभावकों से बच्चों को समय पर सभी टीके लगवाने की अपील की गई। सरपंच घसिया राम देशमुख ने कहा कि पोलियो एक लाइलाज बीमारी है, लेकिन नियमित टीकाकरण के माध्यम से इसे पूरी तरह रोका जा सकता है।
ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर स्वास्थ्य विभाग का सहयोग किया, जिससे यह अभियान पूरी तरह सफल रहा। स्वास्थ्य विभाग ने भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी अभियानों में सहयोग बनाए रखने की अपील की है।







