सरकारी राशन दुकानों में बैठने व पेयजल की सुविधा पाने- उपभोक्ताओं का अधिकार

[adsforwp id="60"]

मो. युसुफ खान ✍🏾

अंडा // दुर्ग //
जिले में संचालित शासकीय उचित मूल्य (राशन) दुकानों में उपभोक्ताओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर दुर्ग के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में आम नागरिक, विशेषकर बुजुर्ग, महिलाएं, दिव्यांगजन एवं श्रमिक वर्ग राशन लेने उचित मूल्य की दुकान पहुंचते हैं, लेकिन अधिकांश दुकानों में बैठने एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है, जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि गर्मी, बरसात अथवा अधिक भीड़ की स्थिति में नागरिकों को लंबे समय तक कतार में खड़े रहना पड़ता है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। जबकि शासन की मंशा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से नागरिकों को सम्मानजनक, पारदर्शी एवं सुविधाजनक सेवा उपलब्ध कराने की है।

जिला प्रशासन से मांग की गई कि जिले की समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों में उपभोक्ताओं के लिए बेंच, कुर्सी, शेड एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागों एवं दुकान संचालकों को स्पष्ट निर्देश जारी किए जाएं, ताकि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को अधिक जनोन्मुखी व सुविधाजनक बनाया जा सके।

*ढालेश साहू ने कहा कि*
“जिले में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों के उपभोक्ता सुविधा पाने का पूर्ण अधिकार रखता हैं। राशन प्राप्त करना उपभोक्ताओं का वैधानिक अधिकार है, इसलिए दुकानों में उचित बैठक व्यवस्था एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है। किसी भी हाल में आम जनता को असुविधा नहीं होनी चाहिए।

Leave a Comment

पाटन ब्लाक के समस्त अधिकारी कर्मचारी जिला स्तरीय आंदोलन स्थल दुर्ग में होने शामिल, 29,30,31 दिसम्बर को प्रदेश के सभी अधिकारी कर्मचारी अवकाश लेकर करेंगे अनिश्चित कालीन आंदोलन – महेन्द्र कुमार साहू

[adsforwp id="47"]