दुर्ग, 11 दिसंबर 2025/ भारतीय थल सेना में अग्निवीर की भर्ती 2024-2025 के लिये ऑनलाईन लिखित परीक्षा (सीईई) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों हेतु रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधी एवं विधायी कार्य मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने 19 अभ्यर्थियों का चयन हुए अग्निवीरों का सम्मान किया। एनआईएस कोच पीटीआई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरसी श्री विनोद नायर एवं पीटीआई सेजस फरीदनगर भिलाई श्री बालकदास डहरे के कुशल निर्देशन में शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया था। प्रशिक्षण प्राप्त कर 19 अभ्यर्थियों का चयन अग्निवीर में, 01 अभ्यर्थी इंडियन नेवी, 01 अभ्यर्थी वायुसेना एवं 08 अभ्यर्थी छ.ग. पुलिस में कुल इस प्रकार 29 अभ्यर्थी चयनित हुए। ट्रेनिंग पूरा करने वाले अग्निवीरों एवं हाल ही में छ.ग. पुलिस में चयनितों का सम्मान आज शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव जी के सेवा सदन निवास में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में किया गया। उन्होनें सभी को अनुशासित होकर मेहनत करने के लिये प्रोत्साहित किया। साथ ही साथ युवाओं को प्रशिक्षण संबंधित हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
ज्ञातव्य हो कि अभी विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उपसंचालक श्री व्ही. के. केडिया के कुशल निर्देशन में 01 नवम्बर 2025 से 31 दिसम्बर 2025 तक दो माह का पुनः अग्निवीर शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है। इस वर्ष भी 50 लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रतिदिन एनआईएस कोच श्री विनोद नायर, पीटीआई सेजस फरीदनगर भिलाई श्री बालकदास डहरे के कुशल निर्देशन में नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अग्निवीरों एवं वर्तमान में छ.ग. पुलिस में चयनित युवाओं को अग्निवीर प्रशिक्षणार्थियों ने बड़े ही जोश से फूलमाला से सम्मान किया। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री शिवदयाल धृतलहरे, हर्ष साहू, मीन निषाद, नीरज देशमुख, राहुल, तुषार, निखिल, रविकिशोर, खोमेश, अमित, यश, युवराज आदि का विशेष योगदान रहा। अग्निवीर ट्रेनिंग पूरा कर आने वाले करण पटेल, इंद्र कुमार, गजेन्द्र ठाकुर, सुनील साहू, लोकेन्द्र, मनीष साहू, तामेश्वर, योगेन्द्र कुमार साहू, लक्ष्मीकांत पारकर, डामेश यादव, मोनेश निषाद, शुभम साहू (इंडियन नेवी) शुभम, विवेक कुमार, गौरव कुमार साहू, प्रभात साहू, विकास मिश्रा, पल्लव साहू, टिशू यादव, नयन निषाद, तुषार कुमार, स्वप्रिल दुबे (भारतीय वायुसेना) तथा छ.ग. पुलिस में चयनित युवा संजय निषाद, लिलेश साहू, जनकलाल, लोमश साहू, निशा ठाकुर, नेहा साहू, खिलेश्वर पटेल, ललिता यदु शामिल है।







