दिलीप गजभिए की रिपोर्ट —–

नंदिनी अहिवारा :- शासकीय प्राथमिक शाला कोकड़ी,संकुल सेमरिया विकासखण्ड धमधा जिला दुर्ग में बाल मेला , सम्मान समारोह और न्योता भोजन का आयोजन हुआ ।प्राथमिक शाला कोकड़ी को जे.के.लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड द्वारा ग्रीन एंड व्हाइट बोर्ड दिया गया जिसका सम्मान समारोह आज दिनांक 21-11-2025 को किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री ओनी महिलांग , विशिष्ट अतिथि श्री विजय बघेल उपसरपंच ग्राम पंचायत पेंड्रीतराई , श्री उमेश धनकर , सुरेंद्र साहू , संकुल समन्वयक सेमरिया श्री सूर्यकान्त हरदेल ,सीएसी घनश्याम कुर्रे, माटरा SMC अध्यक्ष श्रीमति नोमिन डहरिया , ईश्वर डहरिया , प्रधानक पाठक श्री खिलेंद्र बघेल शिक्षक सूर्यप्रकाश सोनकंडे , श्री थानसिंह चुरेंद्र प्रधान पाठक पेंड्रीतराई, श्री मिथलेश कुमार जायसवाल , काशीनाथ सिंह, प्रकाश बंजारे ,सत्यभामा कोठारी , मोंगरा बंजारे , उपस्थित रहे ।शाला परिवार की ओर से समस्त अतिथि को डेएरी ,पेन देकर सम्मानित किया गया
बॉल मेला का आयोजन भी किया गया जिसमे बच्चो ने विभिन प्रकार के व्यंजन के स्टाल लगाए सांस्कृतिक कर्यक्रम पंथीनृत्य ,सुआ नृत्य , मेहँदी प्रतियोगिया , रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।बाल मेला के अवसर पर श्री विजय बघेल उपसरपंच ग्राम पंचायत पेंड्रीतराई द्वारा सभी बच्चो को न्योता भोजन में जलेबी वितरण किया गया।बाल मेला बच्चो के साथ साथ पालकों ने बहुत रुचि के साथ आनंद लिया,बच्चो का उत्साह वर्धन किया गया।







