संत कबीर पब्लिक स्कूल जी.केबिन चरोदा मेंमनाया गया बाल दिवस

[adsforwp id="60"]

संत कबीर पब्लिक स्कूल जी.केबिन चरोदा में बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा देश के महापुरुषों का रूप धारण कर उनके जीवन का परिचय दिया गया जो बहुत ही मनमोहक था। आए हुए अतिथियों के द्वारा विभिन्न विषयों पर बच्चों के द्वारा बनाए गए पेंटिंग, प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया।बाल दिवस के इस शुभ अवसर पर आचार्य श्री हरीश जी, एस बीआई किओस्क बैंक के संचालक श्री अमर साहू जी , समाजसेवी एवं जिला मीडिया प्रभारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा भाजपा भिलाई राम कुमार साहू जी, समाजसेवी श्री छन्नू बंजारे जी, संत कबीर पब्लिक स्कूल के संचालक श्री दया दास साहू जी सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं पालक गण उपस्थित थे।*

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]