गुण्डरदेही/ ग्राम पंचायत चिरपोटी दुर्ग ग्रामीण विधान सभा में छ. ग. शासन हस्त शिल्प विकास बोर्ड के तत्वधान में महिलाओं को तीन माह की गोदना हस्त शिल्प प्रशिक्षण का उदघाटन किया गया उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी थे
अध्यक्षता सरपंच पूजा चंद्राकर ने किया विशेष अतिथि पूर्व सरपंच घना राम साहू, हस्त शिल्प विकास बोर्ड के नीतीश तराने, पूर्व सरपंच महेश्वरी चंद्राकर , हस्त शिल्प विकास बोर्ड गोदना आर्ट के प्रशिक्षिका दिलबसिया पावले, ऋषि अगरिया, समाज सेवक प्रहलाद चंद्राकर, रोजगार सहायक चंद्रभूषण कोसरे , थे, मंडावी ने बताया कि छ. ग. हस्त शिल्प विकास बोर्ड के प्रबंधक सी. एस. केहरी के मार्ग दर्शन में महिलाओं को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए गोदना आर्ट प्रशिक्षण तीन माह तक दिया जाएगा एवं प्रशिक्षण के दौरान मानदेय के रूप में प्रति दिन पचास की दर से दिया जाएगा और साथ में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा, हस्त शिल्प का अर्थ होता है वे वस्तुएं जो मुख्य रूप से हाथ से या साधारण औजारों का उपयोग करके बनाई जाती है जिसमें सौंदर्य परक, कलात्मक या सांस्कृतिक महत्व होता हैं 
इस अवसर पर भावना साहू, निरुपमा चौहान, हर्षा साहू, उर्वशी कोसरे, दीप्ति साहू, अर्चना जोशी, राखी साहू गोमती साहू सहित प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे








