भिलाई, शनिवार की शाम शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस की सख्ती साफ नजर आई। यातायात पुलिस ने “ऑपरेशन सुरक्षा अभियान” के तहत सघन जांच चलाते हुए नियम तोड़ने वालों पर जमकर कार्रवाई की।
इस अभियान में कुल 190 वाहन चालकों के खिलाफ चालान काटे गए और ₹53,300 रुपए का जुर्माना वसूला गया। ड्रिंक एंड ड्राइव, बिना सीट बेल्ट चलना और तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाने वालों को पुलिस ने मौके पर ही रोका।

सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अभियान पूरे जिले में चलाया गया। नेहरू नगर चौक, मालवीय नगर चौक, पुलगांव चौक, सिरसा गेट चौक और कुम्हारी टोल प्लाजा जैसे व्यस्त मार्गों पर पुलिस की टीमों ने वाहनों की जांच की।
कार्रवाई के आंकड़े इस तरह रहे –
– ड्रिंक एंड ड्राइव : 12 प्रकरण
– तेज एवं लापरवाह ड्राइविंग : 15 प्रकरण
– बिना सीट बेल्ट वाहन चलाना : 25 प्रकरण
– नो पार्किंग में वाहन खड़ा करना : 15 प्रकरण
– अन्य यातायात उल्लंघन : 123 प्रकरण
कुल मिलाकर 190 मामलों में ₹53,300 का जुर्माना वसूला गया






