भिलाई में दो दिन पानी संकट! फिल्टर प्लांट की खराबी से 9 और 10 अक्टूबर को आधे शहर की नल सप्लाई बंद

[adsforwp id="60"]

भिलाईवासियों के लिए बड़ी खबर 9 और 10 अक्टूबर को आधे से ज्यादा शहर के नलों से पानी नहीं आएगा। वजह है नगर निगम के 77 एमएलडी फिल्टर प्लांट में आई खराबी।

फिल्टर प्लांट के पम्प हाउस में लगी कॉमन मेनिफोल्ड पाइप में लीकेज हो गया है। इस पाइप का व्यास 1000 एमएम है और यह करीब 15 साल पुरानी है। पाइप की मरम्मत के लिए 8 अक्टूबर से शटडाउन लिया जाएगा।

अधिकारियों ने कहा कि 8 अक्टूबर की सुबह सभी टंकियों को पूरी तरह भरा जाएगा, ताकि अगले दिन टंकियों का पानी सप्लाई किया जा सके। अगर मरम्मत में ज्यादा समय लगता है, तो भी लोगों के पास पीने के लिए पर्याप्त पानी रहे।
इस दौरान निगम प्रशासन ने पानी की किल्लत को देखते हुए टैंकरों से सप्लाई की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। कोहका, कुरूद, हाउसिंग बोर्ड, वैशालीनगर, मदर टेरेसा नगर, चंद्रा मौर्या नगर, छावनी की दोनों टंकियां और खुर्सीपार जैसे इलाकों में सीधा असर पड़ेगा।
यह पानी संकट पटरीपार क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी परेशानी बनने वाला है। आम लोग पहले से ही चिंतित हैं कि त्योहार के समय पानी की कमी भारी दिक्कत खड़ी कर सकती है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]