दुर्ग // रजत जयंती वर्ष 2025 में जिला कार्यक्रम अधिकारी आर के जांबुलकर के दिशानिर्देश एवं जिला महिला बाल विकास अधिकारी अजय कुमार साहू सर के मार्गदर्शन में दुर्ग ग्रामीण परियोजना के स्वामी आत्मानंद हायर सेकंडरी स्कूल अंजोरा(ख) में परियोजना स्तरीय महतारी वंदन सम्मेलन सह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ललित चंद्राकर उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण, जिला पंचायत सदस्य प्रिया साहू, जनपद अध्यक्ष श्री मती कुलेश्वरी देवांगन, जनपद सदस्य संगीता साहू,ग्राम सरपंच संतोष सारथी, माखन साहू,कृषि विज्ञान केंद्र से पोषण एवं आहार विशेषज्ञ डॉ निशा शर्मा,जिला विधिक प्राधिकरण,ICPS टीम, सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला सशक्तिकरण केंद्र हब उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन से किया गया।
माननीय ललित चंद्राकर ने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है, शासन द्वारा बेटियों को सशक्त बनाने के लिए शासन के विभिन्न विभागों के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रिया साहू ने बालिकाओं को स्कूल या कहीं बाहर जाने की स्थिति में अपने आत्म सुरक्षा हेतु विशेष ध्यान देने के बारे में कहा।
विधिक प्राधिकरण से बाल मुकुंद चंद्राकर, भाग्य श्री नाते, संतोष कसार, वकील विभा मिश्रा द्वारा विद्यालय के छात्र, छात्राओं एवं ग्रामीण महिलाओं को दहेज प्रताड़ना अधिनियम, टोनही प्रताड़ना अधिनियम, घरेलु हिंसा के प्रकार, पॉक्सो नियम,अन्य विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई l ICPS से चन्द्र प्रकाश पटेल, लोकमणि ने गुड टच बैड टच, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, बाल विवाह अधिनियम की जानकारी दी। असंती साहू ने सखी वन स्टॉप सेंटर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की। डॉ निशा शर्मा ने एनीमिया के कारण, लक्षण व निदान के बारे बताया और सभी को अपने खान पान पर विशेष ध्यान देने हेतु प्रेरित किया गया।परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा झा ने विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया। दुर्ग ग्रामीण से उपस्थित पर्यवेक्षकों ने सुकन्या समृद्धि योजना,नोनी सुरक्षा ,प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, महतारी वंदन योजना,माहवारी स्वच्छता, चुप्पी तोड़ो,कन्या विवाह, कुपोषण की जानकारी दीl कार्यक्रम अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं रजत जयंती वर्ष की रैली निकाली गई तथा उपस्थित जन समूह को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ भी दिलाई गई l
रजत जयंती वर्ष 2025 में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मेगा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 42 किशोरी बालिकाओं का HB जांच और सिकलिंग जांच किया गया।
कार्यक्रम अंतर्गत दो गर्भवती माताओं की गोदभराई और 3 बच्चों का अन्नप्राशन किया गया और सभी के स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की गई। किशोरी बालिकाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम मनीषा द्वितीय चंचल तृतीय कामना को पुरस्कार दिया गया।वहीं ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार इंदु द्वितीय भूपेंद्र कुमार तृतीय गंगोत्री को मिला। आंगनबाड़ी की छोटी छोटी बच्चियों एवं स्कूली बालिकाओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में 12वीं क्लास की बालिकाओं के द्वारा मनोरम नृत्य नाटिका *बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ* थीम पर किया गया। नवमी क्लास की बालिकाओं के द्वारा छत्तीसगढ़ी फोक डांस, छत्तीसगढ़ी नृत्य सेवा जोहार, बेटियों का नारा, बस्तरिया सॉन्ग प्रस्तुत किया गया ।वहीं दसवीं क्लास की बालिकाओं द्वारा सावन का महीना डांस प्रस्तुत किया गया ।मिडिल स्कूल की बालिकाएं तान्या व ग्रुप, खुशबू व ग्रुप, हेतल व ग्रुप के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। आंगनबाड़ी की छोटी छोटी बालिकाओं के द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पंच करण वैष्णव, प्राचार्य होरीलाल चतुर्वेदी, शिक्षक श्रीमती सरस्वती श्रीवास्तव के साथ साथ स्कूल के सभी शिक्षकगण, परियोजना दुर्ग ग्रामीण से पर्यवेक्षक इंदु मिश्रा, रेखा लोनारे, प्रमिला वर्मा, गीतांजलि भैसारे, सोनल सोनी,चंद्रकला वर्मा, ममता साहू, ग्राम अंजोरा से कार्यकर्ता आरती वैष्णव विजयलक्ष्मी सरोजिनी अरुणा राधा,ग्राम अंजोरा की सभी सहायिकाएं, दुर्ग ग्रामीण परियोजना के सभी सेक्टर से कार्यकर्ता एवं ग्राम अंजोरा की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।








