



गुण्डरदेही/ गुण्डरदेही विधान सभा के अंतर्गत ग्राम पापरा में छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार ,, हरेली महोत्सव,, मनाया गया , छ. ग. की संस्कृति और परम्परा के अनुसार ग्रामीण परम्परा को जीवित रखने के लिए खेल कूद, पारंपरिक छत्तीसगढ़ी धुन पर स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा लोक नृत्य, कब्बड्डी प्रतियोगिता, रस्सा खींच एवं सम्मान समारोह आयोजित कि गई
हरेली त्यौहार समाजिक, सांस्कृतिक और कृषि आधारित पर्व है
इस अवसर पर जिलापंचायत सदस्य गुलशन चंद्राकर, सरपंच लोकेश ध्रुव, जनपद अध्यक्ष कांति ओमप्रकाश सोनवर्षा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र देशमुख, पूर्व सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी, जनपद सदस्य अनूपी भुवारय, मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र साहू, उपसरपंच टाकेशवर देशमुख सरपंच डिलेशवर साहू, पूर्व सरपंच घना राम साहू, प्रताप देशमुख पूर्णिमा देशमुख, तामेस्वरी , पूर्व जनपद सदस्य फिरता उईके, देवकी गिरि गोस्वामी, हेमन्त दिल्लीवार, विद्युत ठेकेदार मोहन साहू, लखन साहू, लेख राम देशमुख, उमा बाई, प्रीति बाई मेश्राम, अनिरुद्ध देशलहरा सहित ग्रामवासी उपस्थित थे

