



गुण्डरदेही/ भाजपा मण्डल गुण्डरदेही के अध्यक्ष युवराज मार्कण्डेय एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधी थानसिंह मंडावी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत भटगांव के पंचायत प्रतिनिधियों ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा व महिला एवं बालविकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष जितेन्द्र साहू से सौजन्य मुलाकात की और ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी
सरपंच भारतीय साहू एवं पंचों ने विधान सभा परिसर के भ्रमण और विधान सभा सदन की कार्यवाही को अवलोकन करते हुए अपनी अनुभव को साझा करते हुए एक प्रेरणा दायक अवसर बताया लोक तांत्रिक व्यवस्था प्रणाली को निकट से देखने का अवसर प्राप्त हुआ
भ्रमण करने वालों में मण्डल अध्यक्ष गुण्डरदेही युवराज मार्कण्डेय पूर्व सांसद प्रतिनिधि थानसिंह मंडावी, सरपंच भारतीय साहू, उपसरपंच ताराचंद चतुर्वेदी, पंच गण सरिता यादव, चेतना साहू, पुष्पलता रात्रि, अनुसैया यादव, घनश्याम साहू, अश्वनी साहू, रामसिंह एवं कम्प्यूटर आपरेटर मकसूदन चतुर्वेदी ने विधान सभा सदन की कार्यवाही देखी

