



अंडा // शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अंडा की प्रधान पाठक विजय लक्ष्मी राव के मार्गदर्शन में नवप्रवेशी बच्चों को कक्षा छठवीं में शत प्रतिशत नामांकन हेतु विगत दिनों शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया ।जिसमे सर्वप्रथम सरस्वती माता की पूजा अर्चना सरस्वती वंदना से की गई । सभी नवप्रवेशी बच्चों और अतिथियों का गुलाल लगाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। बच्चों को निः शुल्क पाठ्य पुस्तक और दो जोड़ी गणवेश का नि: शुल्क वितरण किया गया। कक्षा आठवीं के बच्चों द्वारा निर्मित आकर्षक सेल्फी जोन का नव प्रवेशी बच्चों ने आनंद लिया।
इस कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ख़ोरबहरा राम निर्मलकर, सदस्यों में धात्रिका चंद्राकर , सेवा निवृत्त प्राचार्य डी पी चंद्राकर एवं व्याख्याता सी एल चंद्राकर शामील हुए । प्रवेश उत्सव पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, अंडा की प्राचार्य सीमा जांबुलकर मैम के द्वारा सभी बच्चों, शिक्षक स्टाफ और कार्यालयीन स्टॉफ को न्यौता भोजन पोषक भोजन में खीर , पूड़ी, छोले सब्जी और केला फल बांटा गया। सभी ने न्यौता भोजन का आनंद लिया । मैम जी को बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया ।संचालन शाला के वरिष्ठ शिक्षक एस के सेन के द्वारा तथा आभार प्रदर्शन शाला की शिक्षिका अनुरमा शुक्ला मैम द्वारा किया गया । सहयोगी शिक्षकों में नीलिमा वर्मा, भीमेश्वरी चंद्राकर,का विशेष सहयोग रहा ।सभी अतिथियों द्वारा नव प्रवेशी बच्चों को शुभकामनाएं दी गई।इस अवसर पर शाला की प्रधान पाठक श्रीमती विजय लक्ष्मी राव के द्वारा कक्षा छठवीं के 55 नव प्रवेशी बच्चों को निःशुल्क स्वयं के व्यय पर बेल्ट,टाई और बैच का वितरण किया गया।इस प्रकार प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

