



भिलाई, अनुसंधान पध्दति अनुसंधान कार्य और प्रलेखन के लिए एक व्यवहारिक गाईड है जो अनुसंधान करने के लिए आवश्यक चरणों और तकनीकों को समझने में मदद करती है के विषय पर चार दिवसीय कार्यशाला मनसा शिक्षा महाविद्यालय भिलाई में आयोजित हुआ।
उक्त कार्यशाला का शुभारंभ बी . जी.सिंह (पूर्व कुलपति पं.सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर) व मनसा शिक्षा महाविद्यालय भिलाई के डायरेक्टर संजीव सक्सेना एवं मनसा शिक्षा महाविद्यालय भिलाई की प्राचार्या स्मिता सक्सेना द्वारा मां सरस्वती को दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम डाक्टर रितिका सोनी द्वारा कार्यशाला विवरण प्रस्तुति पश्चात प्रो. बी.जी. सिंह ने प्रथम दिवस में * अनुसंधान क्या है , * समस्या का चयन कैसे करना चाहिए,* उद्देश्य का निर्माण कैसे किया जाता है,* जैसे महत्वपूर्ण पहलू पर बहुत ही विस्तृत चर्चा किया। कार्यक्रम का संचालन डाक्टर नमिता गौराहा द्वारा किया गया।

