टावर लाइन, ऋण गड़बड़ी और खाद बीज संकट से जूझ रहे किसान, जिला सहकारी बैंक अंडा में फूटा आक्रोश

[adsforwp id="60"]

मो युसूफ खान पत्रकार दुर्ग ग्रामीण
Ⓜ️- 9179799491

डीएमआर खाते में त्रुटि, आधारभूत सुविधाओं का अभाव और मुआवजा नहीं मिलने से परेशान किसान पहुंचे बैंक — केन्द्रीय मंत्रियों को ज्ञापन भेजा

अंडा/दुर्ग (1 जुलाई 2025):
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अंडा में किसानों ने आज विभिन्न समस्याओं को लेकर एकत्र होकर विरोध जताया और केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह एवं कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को संबोधित ज्ञापन सौंपा। किसानों ने प्रशासनिक उदासीनता और सिस्टम की खामियों को लेकर आक्रोश प्रकट किया।

प्रमुख समस्याएं:

1. डीएमआर खाते में गड़बड़ी – ऋण चुका देने के बावजूद किसानों को अब भी ‘कर्जदार’ दर्शाया जा रहा है, जिससे वे पुनः ऋण नहीं ले पा रहे।

2. खाद-बीज की भीषण किल्लत – समितियों एवं बैंकों में खाद-बीज उपलब्ध नहीं होने से बोआई प्रभावित हो रही है।

3. केसीसी ऋण वितरण में देरी – प्रक्रिया अत्यंत धीमी है, जिससे खेतों में समय पर कार्य नहीं हो पा रहा।

4. आधारभूत सुविधाओं का अभाव – बैंक परिसर में पानी, कुर्सी, शौचालय जैसी जरूरी सुविधाएं नहीं हैं।

5. टावर लाइन से प्रभावित किसानों को मुआवजा नहीं मिला – जिन किसानों की भूमि से टावर लाइन गुजरी है, उन्हें अब तक मुआवजा नहीं मिला।


किसानों की प्रमुख माँगें:

डीएमआर खाते से किसानों का नाम तत्काल हटाया जाए।

खाद-बीज, ऋण व अन्य सुविधाओं की सुगमता सुनिश्चित की जाए।

बैंक परिसर में कुर्सी, पेयजल व सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराया जाए।

टावर लाइन से प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा दिया जाए।

किसान प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं का जल्द निराकरण नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे।
ज्ञापन सौंपते समय जनपद सदस्य श्री ढालेश साहू भी मौजूद रहे जिन्होंने किसानों के पक्ष में ठोस कार्यवाही की माँग की।

तहसीलदार श्रीमती वसुमित्रा दीवान ने किसानों की बातों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर किसान प्रशांत साहू, ललित साहू , रनमत साहू, थानसिंग, जसलोक , खोमलाल, , खोमेन्द्र साहू , गजानंद साहू , हरिश, गितेश्वर साहू, अजय कुमार , ओम धीवर ,पामेश्वर, लोमेश, रामदास , लोकनाथ ,अंडा से ललित साहू, घनश्याम चंद्राकर, भूषण चंद्राकर,प्रदीप सिन्हा, देवेन्द्र सिन्हा,कृष्णा निर्मलकर,गजानंद चंद्राकर सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]