



मो युसुफ खान वरिष्ठ पत्रकार —-


पाटन // पाटन ब्लाक के ग्राम पंचायत देवादा की सरपंच लक्ष्मी नीलू वर्मा सरपंच निर्वाचित होने के बाद गांव के हर जरूरतमंद परिवार के मांगलिक एवं शोक कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग प्रदान करती है। विगत दिनों रेवा साहू के पुत्र सौरभ साहू का विवाह सम्पन्न हुआ।जिसमे सरपंच श्रीमती वर्मा द्वारा परिवार को वैवाहिक कार्यक्रम के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई ।श्रीमती वर्मा गांव के हर जरूरतमंद बेटी बेटा विवाह के विवाह में आर्थिक मदद करती है। मौके पर प्रमुख रूप से लक्ष्मी वर्मा, नीलू वर्मा, सोहन साहू रेवा साहू, सौरभ साहू एवं उनके परिजन उपस्थित थे*।