युक्तिकरण से 4000 हजार सरकारी स्कूल बंद हो जाएंगे* *भाजपा ने शिक्षा विभाग को प्रयोगशाला बनाया : ताम्रध्वज साहू

[adsforwp id="60"]

दुर्ग, भाजपा सत्ता में आने के बाद आपा खोकर शिक्षा विभाग को मानो प्रयोगशाला बना लिया, जहां प्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान चलाकर शिक्षा विभाग को सुधारने का ढोल पीट रही है।
उक्त बातें कांग्रेस सरकार के पूर्व गृहमंत्री व दुर्ग ग्रामीण विधायक रहे ताम्रध्वज साहू ने प्रदेश के विष्णुदेव सरकार पर तंज कसते हुए कही। वही दूसरी ओर स्कूली विभाग के शालाओं और शिक्षको का युक्तिकरण के कदम से पूरे प्रदेश भर में तकरीबन 4000 हजार सरकारी स्कूल बंद हो जायेगे, वहा कार्यरत स्कूल के सफाई कर्मी और बरसात, ठंड व गर्मी में बच्चो को आग में तपकर दशको से मिड डे मिल बनाने वाले हजारों रसोईया, सफाई कर्मी बेरोजगार हो जायेगें।
उन्होने कहा नियमो को देखकर लगता है, सरकारी स्कूल शिक्षा का मंदिर की गांरटी नहीं वरण सिर्फ भोजन की गांरटी बन कर रह जायेगा, कैसे बढ़ेगी शिक्षा की गुणवत्ता, जब सेटअप ही रहेगा कमजोर, हजारो डिग्रीधारी युवा वर्ग बेरोजगार हो जायेंगें, वही विडम्बना है, कि मातृशक्ति को सम्मान देने महतारी वंदना में एक हजार देकर वाहवाही बटोर रही है सरकार।
ताम्रध्वज साहू ने कहा नये सत्र से 67 नई शराब दुकान खोलने से युवाओं में शराब पीने का क्रेज बढ़ते जा रहा है, शराब लोगो को आसानी से हाथो हाथ मिल रही है, प्रदेश में कानून व्ययवस्था बिगड़ते जा रहा है, अपराध लूट, डकैती, हत्या, चोरी, लुटपाट सहित अपराध का गढ़ बन रहा है छत्तीसगढ, वही प्रदेश सरकार सुशासन राज का डिंडोरा पीट रहा है, जनता सरकार के मनमानी रवैये का समय पर जबाव जरुर देगी। ग्रामीणों द्वारा लगातार पेयजल, कानून व्यवस्था, भारतमाला परियोजना, मनरेगा का सुचारु रुप से कार्य नही होना, गांव में अवैध शराब बिकना, बिजली कटौती, अवैध खनन जैसे कई समस्याएं है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

जामुल बनेगा प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र—भव्य–दिव्य श्री राम कथा हेतु भूमि पूजन सम्पन्न अयोध्या से पधारे स्वामी डॉ. अनंताचार्य जी महाराज ने कराया वैदिक भूमि पूजन, 50,000 श्रद्धालुओं हेतु विराट पंडाल निर्माण कार्य प्रारंभ

[adsforwp id="47"]