



विमल थापा भिलाई mo.+91 88155 11828


भिलाई नगर, मई में श्रमिक दिवस उपलक्ष्य पर छत्तीसगढ़ी मजदूर संघ 11 मई दोपहर 11बजे रिसाली दशहरा मैदान डोमशेड में श्रमिक सम्मान समारोह व मितान भोज का आयोजन रखा गया है, इस आयोजन में भिलाई इस्पात संयंत्र एवं अन्य उद्योगों में कार्यरत संगठित असंगठित श्रमिकों का सम्मान व उनकी समस्या समाधान पर चर्चा के साथ आपसी भाईचारा इजाफा करने मिलित भोज किया जा रहा है।
उक्ताशय की जानकारी जारी प्रेस विज्ञप्ति में छत्तीसगढ़ी मजदूर संघ के सचिव ललित धुर्वे ने देते हुए बताया है कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्यजीत साहू (छत्तीसगढ़ी समाज के प्रदेशाध्यक्ष व डायबिटीज विशेषज्ञ) एवं अध्यक्षता मनोज साहू के अलावा वक्ता रोम शंकर यादव और राजेंद्र परगनिहा रहेंगे।