



एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग ग्रामीण के अंतर्गत ग्राम अंडा के आंगनबाड़ी केंद्र क्र.1 में सुपोषण चौपाल मनाया गया । जिसमें गर्भवती की गोदभराई व अन्नप्राशन किया गया ।इस अवसर पर मितानीन लोमा सिन्हा,मोना निर्मलकर, चमेली चंद्राकर,शकुन ढ़ीमर,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तारिणी ढीमर, जुलेखा बेगम व बच्चे उपस्थित रहे ।