



पाटन -छतीसगढ़ में निवासरत सर्व सेन समाज ब्लाक पाटन का चुनाव में सरगर्मी के साथ सम्पन्न हुआ, स्थानीय सेन भवन में ब्लाक पदाधिकारियों के निर्वाचन प्रक्रिया हुई जिसके तहत निर्विरोध ब्लाक अध्यक्ष निर्वाचित हुए,।अध्यक्ष पद के लिए नरेश श्रीवास द्वारा एक मात्र नाम दाखिल करने के कारण नरेश श्रीवास पाटन ब्लाक सेन समाज के अध्यक्ष बने, वहीं उपाध्यक्ष पद पर शेरसिंह श्रीवास, सचिव विरेन्द्र कौशिक, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र श्रीवास सभी पदों में एक एक नाम होने से निर्वाचित की घोषणा की गई ,निर्वाचन अधिकारी बी एल कौशिक ,अनिल सेन, बालेश्वर सेन, युवराज सेन के निर्देशन में चुनाव प्रकिया सम्पन्न हुआ ,जिसमे डॉ सुमन कौशिक, पुर्व अध्यक्ष जनार्दन सेन, नेतराम सेन,घासीराम श्रीवास, तेजराम सेन, हरीश सेन,महेश श्रीवास, अशोक सेन शिव सेन भागवत सेन, रामजी सेन, डोमन सेन, अरुण कौशिक, यादव सेन, तुलसी राम, मिडिया प्रभारी मुकेश सेन एवं अन्य सेन सामाजिकबंधु शामिल हुए