



गुण्डरदेही/ ग्राम पंचायत ख़ुटेरी रंग के सरपंच नविता साहू के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मोहन मंडावी, विशेष अतिथि पूर्व सांसद प्रतिनिधि थानसिंग मंडावी, सेवा निवृत शिक्षक ख़ेमन सिंह ठाकुर, थे इस अवसर पर ग्राम पंचायत ख़ुटेरी रंग के सरपंच एवं पंच गणों ने शपथ ग्रहण किया
इस दौरान सरपंच नविता साहू, पूर्व उपसरपंच कौशल ठाकुर, दीनदयाल साहू, सदानंद साहू, मोहन साहू, पोषण साहू, रुमेस्वारी साहू, राज कुमारी साहू, सिया राम साहू, तोमन लाल साहू, ईश्वर साहू, टिकेश्वरी निषाद, सोहन लाल साहू, माहेश्वरी ठाकुर, टा मिन निर्मलकार, राधिका यादव, लिलेश्वरी यादव, ग्राम पंचायत सचिव राधेश्याम चंद्राकर, रोजगार सहायक लिलेश महिलाएंगे, कंप्यूटर आपरेटर राजेन्द्र कुमार साहू, पंचायत चपरासी धावेंडर कुमार सहित ग्रामवासी उपस्थित थे