ग्राम पंचायत तिरगा के नवनिर्वाचित सरपंच घंसिया राम देशमुख ने अपने पंचों के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ ली

[adsforwp id="60"]

मो. युसुफ खान वरिष्ठ पत्रकार अंडा दुर्ग Ⓜ️ 9179799491

तिरगा //

ग्राम पंचायत तिरगा के नवनिर्वाचित सरपंच घंसिया राम देशमुख अपने पंचों गीता देशमुख, अनिता बेलचंदन, हठियारिन ठाकुर, तेजराम यादव, चंदूलाल यादव, लता देशमुख, कविता ऋषि, जमुना निषाद, कुलेश्वरी देशमुख, गोवर्धन ढीमर, सुखित ढीमर, जानकी देशमुख, शिवप्रसाद देशमुख, टिकेश्वर दिल्लीवार,डीलेश्वरी देशमुख, रेखा ठाकुर, खेमीन देशमुख, कंचन देशमुख के साथ सोमवार को पंचायत तिरगा के सचिव ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। सरपंच व पंचों ने अपने पद का निर्वहन सत्य निष्ठा के साथ बिना किसी भेदभाव के गांव को एकजुट लेकर चलने ,ग्राम स्वराज की परिकल्पना को साकार करने, शासन के दिशा निर्देशों का पालन कर अपने ग्राम पंचायत में शांति सद्भावना व भाईचारा की भावना
लोगों में स्थापित हो यह संकल्प लेकर अपना पद ग्रहण किया।
इस अवसर पर ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment