



भिलाई / जय महाकाल सेवा समिति सुपेला कॉन्टैक्टर कॉलोनी के तत्वाधान में अध्यक्ष हरिओम चौहान के नेतृत्व में निरंतर 11वीं वर्षो से महाशिवरात्रि के अवसर पर विशाल शिवजी की धूमधाम से बारात एवं चार दिवसीय भव्य समारोह का आयोजन किया गया!तथा मनमोहक झांकियां प्रस्तुत किया गया!
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल रहे! समिति द्वारा महाकाल स्मृति चिन्ह पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया!
सांसद विजय बघेल ने कहा कि जय महाकाल सेवा समिति के द्वारा लगातार 11 वर्षों से भव्य आयोजन इनके द्वारा होते आ रहे हैं और अगर मै दुसरी बार सांसद के रूप में हूं तो आप सभी जनता जनार्दन के आशीर्वाद से बना हूं, आप सभी का आभार करता हूँ!साथ ही पुरी टीम के साथ भक्ति भाव से भव्य देवी देवताओं झलकियां प्रस्तुति दी गई!
आगे श्री बघेल ने कहा की यह हमारी भिलाई इस्पात नगरी भी है खेल नगरी के साथ-साथ धर्म नगरी भी है इस की भव्यता बता रही हैं!भगवान भोलेनाथ महाकाल की कृपा आप सभी पर बनी रहे आप सभी के घर में सहमति बनी रहे सुख-समृद्धि रहे!
इस अवसर मुख्यरूप से महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी जिला प्रशिक्षण प्रमुख हरिओम चौहान , भिलाई नगर निगम नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिंह , कमल साव , विक्की साहू , रोशन साव , रतनखत्री , पंकज सेन , संजय यादव , देव देवांगन , शुभम मेश्राम, हिमांशु वर्मा , गौरव मेश्राम , रवि यादव , राजू साव , दुर्गेश यादव , देवेंद्र साहू , नवीन वर्मा , तरुण चौहान , लकी चौहान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें!