2 मार्च से ग्राम घुघवा (क) में नव दिवसीय श्री मानस महायज्ञ एवं श्री शिवमहापुराण कथा का विशाल आयोजन

[adsforwp id="60"]

मो युसूफ खान वरिष्ठ पत्रकार अंडा दुर्ग ♏9179799491

पाटन विधानसभा अंतर्गत नारायण धाम ग्राम-घुघुवा (क) में 2 मार्च से 10 मार्च तक नव दिवसीय श्री मानस महायज्ञ एवं श्री शिवमहापुराण कथा का भब्य आयोजन किया गया है।जिसमे 1 मार्च को श्री हनुमत पूजन एवं सामूहिक सुन्दरकाण्ड पाठ श्री मंगलमूर्ति मारुति हनुमान मंदिर, नारायणधाम-घुघुवा के द्वारा किया जायेगा। 2 मार्च की प्रातः 8.30 बजे-प्रायश्चित पूजन प्रातः 10 बजे-कलश यात्रा दोपहर 12. बजे-मण्डप प्रवेश व सायं 4. बजे-वेदी रचना का कार्यक्रम होगा। 3 मार्च को वेदी पूजन, अग्नि स्थापन एवं नवग्रह होम का कार्यक्रम होगा। 3 मार्च से 9 मार्च तक प्रतिदिन 2.30 बजे से सायं 6. बजे तक। पांच दिवसीय दुष्यन्त शर्मा का पंडवानी का आयोजन रात 8 बजे से रात 11 बजे तक होगा।पूजन एवं हवन (यज्ञ) रोज सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित् है। 10 मार्च को पूर्णाहूति, अवभृथ स्नान यात्रा व महाभडारा का कार्यक्रम होगा। महायज्ञ में कथा वाचक आचार्य मनोज कृष्ण शास्त्री होगे।जो रोजाना दोपहर 2,30 बजे से शाम 6 बजे तक श्री शिवमहापुराण की कथा वाचन करेंगे।

Leave a Comment