



मो युसुफ खान वरिष्ठ पत्रकार
अंडा दुर्ग Ⓜ️9179799491
अंडा //
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तिरगा में दिल्लीवार कुर्मी समाज द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया।
समाज के इन लोगों की उपस्थिति रही। दिल्लीवार समाज के महामंत्री अशोक कुमार देशमुख हीरालाल दिल्लीवार रामसाय देशमुख युवराज देशमुख जितेंद्र देशमुख
परसराम देशमुख कमल किशोर देशमुख श्रीराम देशमुख पोषण देशमुख दिनेश देशमुख रुक्मण देशमुख पुनाराम देशमुख पुरेंद्र देशमुख चंदू देशमुख नंदकुमार देशमुख अंकालू देशमुख नंदू देशमुख महेश्वर देशमुख बिट्टू देशमुख रविंद्र देशमुख दौआराम
देशमुख
समाज के महामंत्री ने बताया कि
छत्रपति शिवाजी महाराज महानायक थे। छत्रपति शिवाजी महाराज को लोग हिंदू हृदय सम्राट भी कहते हैं। आगे कहा कि भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में शिवाजी महाराज की गौरव गाथा दर्ज है। शिवाजी एक महान हिंदू रक्षक थे। इसके बावजूद वे सभी धर्मों का आदर करते थे। उन्होंने कहा कि ऐसे साहसी वीर योद्धाओं के जीवन से हम सभी को प्ररेणा लेना चाहिए। आज युवाओं में समाज के प्रति सामाजिक समरसता की भावना जागृत हो रही है । हमें हमारे बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी देना चाहिए ताकि वह समाज और देश के लिये एक अच्छा नागरिक बने।
छत्रपति शिवाजी महाराज की गिनती महान योद्धाओं में की जाती है. हर वर्ष 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई जाती है. यह दिन भारत और खासकर महाराष्ट्र में बहुत महत्वपूर्ण दिवस है ।. यह दिन मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता और साहस को याद करने का है. उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके द्वारा किए गए कार्य और उनकी कुशल रणनीति और युद्ध कौशल की चर्चा आज भी होती है। और यह हमारे लिए गर्व की बात है । तो आइए जानते हैं छत्रपति शिवाजी से जुड़ी कुछ बातों के बारे में
शिवनेरी किले में बीता शिवाजी का बचपन
शिवाजी के जन्म के समय उनके पिता शाहजी ने अपनी पत्नी जीजाबाई की सुरक्षा के लिए इस किले को बनवाया था। जन्म के बाद तकरीबन 10 साल तक शिवाजी का पालन-पोषण यहीं शिवनेरी किले में हुआ था। किले के अंदर ही एक मंदिर भी है जिसमें माता जीजाबाई और शिवाजी के बचपन की मूर्तियां बनी हुई हैं। साथ ही शिवाजी का नाम देवी शिवाई के नाम पर रखा गया था। जिनका मंदिर भी किले के अंदर ही है।