ग्रामपंचायत अंडा सरपंच पद के छः दावेदार – किसे मिलेगा जनता जनार्दन का आशीर्वाद और कौन होगा सरपंच सीट पर विराजमान

[adsforwp id="60"]

रिपोर्ट – मो युसूफ खान वरिष्ठ पत्रकार – दुर्ग – अंडा
Ⓜ️ 9179799491

अंडा // ग्राम पंचायत चुनाव को छ: दिन शेष रह गए है । वैसे तो ये गैरदलीय चुनाव है। सरपंच प्रत्याशी अपना पैनल बनाकर चुनाव मैदान में किस्मत अजमा रहे हैं। उम्मीदवार नगर सहित वार्डो में घूम घूम कर प्रचार प्रसार करने के साथ ही जनता का आशीर्वाद लेने पहुच रहे हैं। अलग अलग तरह के गीत और संगीत से लाउडस्पीकर की ध्वनि नगर के हर गली मोहल्ले में गूंज रही है। मकान की दीवारे कई तरह के रंगों से प्रत्यशियों के नाम और चिन्ह से रंग भी गई है। इन सब से परे नगर की आम जनता हर आने जाने वाले प्रत्याशी को बड़ी हसरत भरी निगाह से देख रही है की ऐसा कौन है जो इन आने वाले पांच वर्षों तक हमारे नगर व वार्ड के हर छोटे बड़े कार्य से लेकर हमारे हर सुख और दुख में हमारे साथ खड़ा रह पाएगा। ऐसा कौन है जो चुनाव जीत कर आने पर नगर का विकास करा पायेगा ऐसे अनगिनत सवाल लोगो के मन मे कौंध रहे हैं।जो कि 17 फरवरी मतदान दिवस के पश्चात चुनावी नतीजे आने के बाद ही साफ हो पायेगा।

ग्रामपंचायत अंडा में इस बार चुनाव में सरपंच सीट पर आसीन होने की चाह लिए छ: उम्मीदवार मैदान में है। कुछ दिग्गज तो कुछ नये चेहरे हैं। जिसमे राकेश चंद्राकर पूर्व सरपंच व पूर्व जनपद सदस्य,अमीत चंद्राकर पूर्व उपसरपंच काफी अनुभवी, पुकेश चंद्राकर पूर्व पंच व पूर्व सरपंच उमादेवी चंद्राकर के सुपुत्र व कांग्रेस किसान के अध्यक्ष व कद्दावर नेता पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जी के बेहद करीबी, युवा नये चेहरे दिग्विजय सिंहा ये पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू के बहुत करीबी माने जाते हैं। प्रशांत साहू एकदम युवा चेहरा सबका साथ और सबका विकास के साथ मैदान में है। वही बिसौहा साहू रिटायर्ड सैनिक चुनाव मैदान में सरपंच पद के लिए अपने दावे और वादों के साथ मैदान में है।

वही इन सब से इतर कांग्रेस पार्टी के लिए निश्छल निष्पाक निस्वार्थ रूप से कार्य कर इस क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूती दिलाने वाले कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता अनिल मानिकपुरी ने कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लेकर चुनावी मैदान में उतरे है। निर्दलीय प्रत्याशी अनिल मानिकपुरी के चुनावी मैदान में उतरने से इस बार के नगरीय निकाय चुनाव बड़ा ही दिलचस्प मोड़ लेते हुए इस चुनावी दंगल को और भी घमासान बना दिया है।

सभी प्रत्याशी जोर शोर से बाजे गाजे के साथ चुनावी मैदान में उतर जनता जनार्दन के बीच पहुचकर नगर विकास के अपने अपने दावे और वादे मतदाताओ से करते हुए नजर आ रहे है। इस बार के चुनाव में देखने वाली बात यह रहेगी कि नगरवासियों का आशीर्वाद किसको कितना मिल पाता है और कौन सा प्रत्याशी नगर की जनता का विश्वास जितने में कामयाब होने के साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष पद का ताज अपने सर पर सजा पाता है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]