अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी विजय साहू का हो रहा धुँआधार प्रचार प्रसार, समर्थन में उमड़े जन सैलाब

[adsforwp id="60"]

नंदनी -अहिवारा। नगरीय निकाय चुनाव में अहिवारा पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिए संघर्षरत है प्रचार प्रसार में अपनी पत्नी नमिता साहू सहित वार्ड वासी अड़ोस पड़ोस वासी अलग अलग गुट बनाकर घर घर जाकर व्यक्तिगत रूप से मिलकर अपने घोषणापत्र के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं और अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं।
निर्दलीय प्रत्याशी विजय साहू से क्षणिक समय पर चर्चा करने पर आप बीती बताई है कि उन्हें प्रचार प्रसार अल्प अवधि में करना पड़ रहा है, क्योंकि उन्हें कांग्रेस से टिकट मिलना था और मांग रखी गई, लेकिन अंततः उन्हें अंतिम दो दिन पूर्व ५ जनवरी संगठन से जवाब मिला आप अपनी व्यवस्था देख लें और मुझे संगठन से निष्कासित कर दिया है। मैंने संगठन के लिए अपने कोषाध्यक्ष पद का तन मन धन से सेवा कर आम लोगों को जोड़ कर दायित्व निर्वहन किया है मुझे गुमराह और भ्रम में रखा गया फलस्वरूप मैंने राजनीति धर्म निभाते हुए अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान हूं।
श्री साहू कांग्रेस संगठन में १९९६ से सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में संगठन की सेवा करते हुए पिछले चार वर्षों से नगर पालिका परिषद अहिवारा कांग्रेस संगठन के कोषाध्यक्ष पद पर हैं लेकिन उन्हें अध्यक्ष पद की टिकट देने की जगह उन्हें संगठन से निष्कासित किया गया है।
निर्दलीय प्रत्याशी विजय साहू ने उपरोक्त जानकारी देते हुए अपनी इस चुनावी जारी घोषणापत्र पर बताया कि सर्व प्रथम अहिवारा के योग्य बेरोजगार भाई बहनों के लिए गुमटी दुकान लगाने जगह, सार्वजनिक शौचालय आवागमन के समीप जिसमें प्रतिदिन तीन बार साफ सफाई, बच्चों के उच्च शिक्षा एवं बच्चों को सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाने में प्राथमिकता रहेगा, शीतला सरोवर का सौंदर्यीकरण एवं चारों ओर प्रकाश की व्यवस्था, गौमाता की सेवा हेतु सुव्यवस्थित गौठान उपचार की व्यवस्था,अहिवारा के बस्ती में गार्डन एवं ओपन जीम की सुविधा एवं पीने योग्य जल बचत करने पानी टंकी व नलटोंटी की व्यवस्था अगर घर में पानी की तंगी हो पर घर में पीने योग्य जल सुविधा उपलब्ध कराना, ग्रीष्म ऋतु में अधिकतर लाईट गोल होने पर नवजात शिशु एवं छोटे छोटे बच्चे -सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है के लिए तत्काल कदम,न.पा.परिषद अहिवारा के किसान हित में फसल उपज हेतु सिंचाई एवं खाद धान एवं धान बिक्री समय बारादाना उपलब्ध कराना, सरकारी अस्पताल में अतिरिक्त वार्ड की मांग एवं जच्चा बच्चा के लिए चौबिस घंटे डाक्टर की व्यवस्था करूंगा, उपरोक्त ग्यारह घोषणा के लिए संकल्पित हूं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]