



वरिष्ठ पत्रकार मो. युसुफ खान अंडा – दुर्ग
♏ 9179799491
अंडा // दुर्ग
दुर्ग जिला पंचायत सदस्य हेतु क्षेत्र क्रमाक 8 दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम कातरों , घुघसीडीह, खोपली व मतवारी में भाजपा की अधिकृत प्रत्यासी श्रीमतीं श्रद्धा साहू ने चुनाव चिन्ह मिलते ही सघन प्रचार शुरु कर दिया है। उन्हें इस बार ग्रामीण मतदाताओं के द्वारा भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया जा रहा है । श्रीमतीं साहू ने बताया की छग की भाजपा सरकार महिलाओ को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिये महिला वंदन योजना के तहत हर माह की एक तारीख़ को एक हजार रूपये उनके बैंक खातों में दिया जा रहा है। सरकार की अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।
जनसंपर्क के दौरान जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।