



8 वी इंटनेशनल कराटे चेम्पियनशिप का भव्य आयोजन विगत 01 एवं 02 फरवरी 2025 को राजीव गांधी इंडोर AC पोर्ट स्टेडियम विशाखापटनम (आंध्रप्रदेश) में सम्पन्न हुआ जिसमे नेपाल, भूटान, बंगलादेश, श्रीलंका,मलेशिया और मेजबान भारत सहित विभिन्न देशों के प्रतिभावान 2000 महिला पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमे छत्तीसगढ़ दुर्ग जिला पाटन ब्लॉक से कराते मास्टर हरीश साहू का योग्यता के आधार सेंसाई अरुण पांडे ने चयन किया हरीश साहू ने श्रीलंका को 3,5 अंको से हरा कर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया और जिले, छत्तीसगढ़ प्रदेश ,के साथ पूरे भारत देश का मान बढ़ाया ।
प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे ने बताया कि हरीश साहू बहुत ही मेहनतकश खिलाड़ी व सरल ब्यातित्व के धनी है और अनुशासन के साथ ही बहुत ही अच्छा खिलाड़ी है हरीश साहू का आगामी इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप नेपाल के लिए भी चयन किया गया है । आयोजन में प्रमुख रूप से आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चन्द्रबाबू नायडू,फ़िल्म अभिनेता डॉ.सुमन तलवार (गब्बर इज बेक,शिवाजी द बॉस) क्योसी हैदर अली ,शिहान वरुण पाण्डेय महासचिव यू. एस. के. इंडिया सहित देश विदेश के मार्शल आर्टिस्ट उपस्थिति थे, हरीश साहू के पदक जीतकर लौटने पर कराते संघ के प्रदेश अध्यक्ष सिहान अरुण पांडे , रानू मैडम , व वीरेंद्र डडसेना के साथ सामाजिक पदाधिकारी और शुभचिंतक रामकुमार साहू,अनिल साहू,सोहन साहू ,निलेश साहू ,कुणाल मानिकपुरी ,विश्राम साहू ,प्यारेलाल साहू,ने बधाई दी और उज्वल भविष्य की कामना की और ऐसे ही स्थानीय ,जिला ,प्रदेश,देश का नाम रोशन प्रेरणा दी हरीश साहू ने प्रदेश वासी व शुभचिंतक का आभार माना ।निरंतर ऐसे कार्य करने का विश्वास दिलाया ।