



भिलाई -3 -: संत कबीर पब्लिक स्कूल जी केबिन चरोदा में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती देवी की पूजा अर्चना करने के बाद सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल रहे बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर वार्ड -24. के पार्षद सत्य प्रकाश शर्मा , नारायण राव, समाजसेवी, रामकुमार साहू , श्रीमती धनेश्वरी साहू अध्यक्ष सेजस स्कूल भिलाई 3. उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया।जिसमे क्लास नर्सरी, के जी -1, के जी -2, क्लास -1,2,3, के बच्चे रहे रिद्धि पाल क्लास -1, ने माई इंडिया गीत पर नृत्य प्रस्तुत किए, रूही बाग क्लास के जी -2, ने तेलगु गाने पर डांस किए, क्लास -1, की वैष्णवी यादव ने भी डांस किए।
इस अवसर पर अतिथि सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा कि हमें बच्चो के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देना चाहिए. ताकि बच्चे मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें। वहीं नारायण रेड्डी ने कहां की बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ संस्कार भी देना जरूयी हैँ। वही कार्यक्रम को धनेश्वरी साहू एवं रामकुमार साहू ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल मोनाली पाल , कविता पाटिल, उपासना हरपाल, यशिका कश्यप दिव्या थापा , संतोषी नेताम, संगीता प्रजापति पालकगण एवं बच्चे इस अवसर पर उपस्थित रहे। स्कूल संचालक दयादास साहू ने अतिथियों का परिचय दिया।
कार्यक्रम का संचालन सहायक शिक्षक कविता पाटिल ने किया वही आभार व्यक्त उपासना हरपाल के द्वारा किया गया।