



पाटन, पाटन नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 02 में त्रिकोणीय चुनाव हैं एक ओर कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी तो दूसरी और से भाजपा प्रत्याशी मैदान में खडे हैं, वंही नगर के लोगो नें अपने वार्ड के विकाश और दो बार के पार्षद रहा चुके मोहन देवांगन पर विश्वास जताते हुए फिर दे उन्हें अपना निर्दलीय प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारे हैं.
आपको बता दे क़ी वार्ड क्रमांक 02से निर्दलीय प्रत्याशी मोहन देवांगन लगातार दो पंचवर्षीय, दस वर्षो का राजनितिक अनुभव व पढ़े लिखें शिक्षित युवा हैं जिनके विचारों व कार्यों में सामजिक समरसता का भाव छलकता हैं. ऐसे ऊर्जावान युवा को इंदिरा नगर पाटन के प्रबुद्ध जनो नें उनके. कार्यों के दम. पर फिर से एक बार अपना प्रत्याशी बनाया हैं. व वार्ड में. दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के. प्रत्याशी से आगे होने क़ी चर्चा वार्ड में हो रही हैं.