जनपद पंचायत पाटन क्षेत्र क्रमांक 8 से जनपद सदस्य के लिए दिलीप कुर्रे एवं क्षेत्र 12 के लिए पूर्व जनपद सदस्य चंद्रावती कुर्रे नामांकन भरा , त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहली बार पति – पत्नी जनपद पंचायत सदस्य के लिए मैदान में उतरे

[adsforwp id="60"]

पाटन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जैसे जैसे जनदीक आते जा रहे है। वैसे वैसे चुनाव में लोगों की दिलचस्प होती जा रही है। नामांकन फॉर्म जमा करने की आखरी दिन जनपद पंचायत पाटन में पहली बार दिलीप कुर्रे क्षेत्र क्रमांक 8 के लिए एवं पूर्व जनपद सदस्य चंद्रावती कुर्रे क्षेत्र क्रमांक 12 के लिए एक साथ जनपद पंचायत पाटन पहुंचकर नामांकन फॉर्म जमा किया। ज्ञात हो दिलीप कुर्रे एवं चंद्रावती कुर्रे दोनों पति पत्नी है।
जिससे लोगो के बीच काफी चर्चा का विषय रही। इस अवसर पर चंद्रशेखर जोशी , रामनाथ गायकवाड , संजय भारती , भोलेश्वर चंदनिहा, खूबी राम देशलहरे, रामकपुर, राकेश जोशी , तनुजा साहू , राजाराम बांधे , पुराणिक देशलहरे , भरोसा साहू , वामन बघेल , अनुज कुमार तिवारी , टेकराम देवांगन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]