



रिपोर्ट – मो. युसुफ खान
जिला ब्यूरोचीफ दुर्ग
♏9179799491
,दुर्ग // अंडा // जनपद पंचायत दुर्ग अंतर्गत ग्राम पंचायत खोपली के सरपंच पद के प्रबल दावेदार मंजू फत्तेलाल वर्मा चुनाव मैदान में उतर चुके है।मंजू फत्तेलाल वर्मा पूर्व में सरपंच पद पर रहे चुकें हैं। मंजू फत्तेलाल वर्मा ने क्षेत्र की जनता को शासन कि योजनाओं का लाभ दिलाने हर संभव मदद किया उन्होंने 500 गरीब परिवारों का राशन कॉर्ड, 200 लोगों को गैस सिलेंडर,गरीबो को पेशन दिलवाने में मदद एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मचांदुर में भर्ती होने वाले मरीजों का हर संभव मदद किया।
गांव के निर्माण विकास कार्यों में मंजू वर्मा कि सराहनीय कदम हैं।जिसके कारण अब ग्रामीणों ने तय कर लिया है कि अबकी बार मंजू फत्तेलाल वर्मा को सरपंच बनाना है।