जन्मदिवस के अवसर पर शास. पूर्व माध्य.स्कूल में न्यौता भोज-, खीर पुड़ी खाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिले

[adsforwp id="60"]

संकुल केंद्र अंडा के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अंडा के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष खोर बहरा राम निर्मलकर के पुत्र पुलक निर्मलकर के जन्मदिन के अवसर पर खुशी से आज न्यौता भोज में 135 बच्चों को खीर और पुड़ी खिलाया गया। खीर पुड़ी खाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिले। बच्चों व स्कूल स्टाफ ने पुलक को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment

[adsforwp id="47"]