ग्राम भोथली के स्कूल में डीईओ मिश्रा ने जाकर दिव्यांग सरपंच सुरेश को उनके उत्कृष्ट काम के लिए किया सम्मानित

[adsforwp id="60"]

रिपोर्ट — मो. युसुफ खान अंडा ✍🏾

अंडा / निकुम // कहते हैं कि कागज अपनी किस्मत से उड़ता है और पतंग अपनी काबिलियत से उड़ता है। इसलिए किस्मत साथ दे या न दे तब अपनी काबिलियत पर भरोसा रखो समाज में पहचान एक ना एक दिन जरूर मिलेगी। इस बात को चरितार्थ कर रहे भोथली के दिव्यांग सरपंच सुरेश साहू इन्होंने गांव के सरकारी स्कूल की दशा दिशा बदलकर साबित कर दिया कि पूरे दुर्ग जिले में शासकीय प्राथमिक शाला भोथली को नई पहचान देकर अलग ही पहचान बनाए हैं। स्कूलों बच्चों के लिए नवाचार कर शिक्षा गांव में शिक्षा के प्रति कड़ी मेहनत कर स्कूल में स्मार्ट टीवी, पेड़ पौधे, प्रोजेक्टर, आरो वॉटर सिस्टम ,डेस्क बैंच, प्रोजेक्टर से पढ़ाई करना,किसान मजदूर के बच्चों से कलम पेंसिल से पढ़ाई के अलावा कंप्यूटर भी चलाते हैं। वहीं 9बार न्योता भोजन करा चुके है। इनसे ग्रामीण प्रेरित होकर समय-समय पर स्कूल में न्यौता भोजन कराते हैं ।गौर हो कि जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग अरविंद मिश्रा स्वयं गुरुवार को 11बजे स्कूल पहुंचकर अवलोकन कर सरपंच सुरेश साहू व स्कूल स्टाफ के कार्यों को सराहना करते हुए कहा कि अपनी बैसाखी व हौसले से स्कूल की तस्वीर बदलने वाले दुर्ग जिले की अलग पहचान बनाई है। वही अपने हाथों से दिव्यांग सरपंच सुरेश साहू को साल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया ।बच्चों से सवाल जवाब कर शिक्षा व्यवस्था की तारीफ की इस अवसर पर सुरेश साहू बच्चों को खीर पूड़ी व स्वादिष्ट भोजन कराया। इस अवसर तिरगा प्राचार्य पुष्पारामटेके सीएससी तिरगा राजेश्वर प्रसाद , सीएससी निकुम संजय चंद्राकर, प्रधान पाठक भानु प्रकाश वर्मा और शिक्षक प्रमोद बारवाल चंदन साहू सहित वरिष्ठ ग्रामीणजन रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]