



मो.युसुफ खान अंडा ——
मचांदुर // ग्राम मचांदुर के युवक कौशल निषाद के अग्नि वीर का प्रशिक्षण पूरा कर अपने गृहग्राम वापसी पर स्थानीय ग्रामीणों युवाओं महिलाओं ने भव्य स्वागत की तैयारी की है। ग्रामीणजन स्वागत रैली की शक्ल में युवक को पूरे गांव में भ्रमण करा कर उसके घर तक पहुंचायेगें। भारत माता की जय, जय जवान जय किसान व जय हिंद के नारों से उनका स्वागत किया जायेगा। समाजसेवी तरुण साहू ने बताया कि गांव में स्वागत की तैयारी चल रही है। इससे युवकों में भी इस प्रकार की देश सेवा करने की प्रेरणा जगे।इसके लिए युवक का गर्मजोशी से स्वागत किया जायेगा।स्वागत रैली में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित होंगे।