तवेरा सहकारी समिति में तेजराम साहू ने पदभार ग्रहण किया

[adsforwp id="60"]

गुण्डरदेही/ सेवा सहकारी समिति मर्यादित तवेरा के नव नियुक्त प्राधिकृत अध्यक्ष तेज राम साहू ने पद भार ग्रहण किया, पदभार ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष लेख राम साहू थे, अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष ठाकुर राम चंद्राकर ने किया
विषेश अतिथि मण्डल अध्यक्ष गुण्डरदेही दुष्यन्त कुमार सोनवानी, मण्डल महामंत्री थानसिंह मंडावी, सेवा सहकारी समिति परसदा अध्यक्ष कुलदीप साहू, पर्यावरण जिला संयोजक सतीश महोबिया, अधिवक्ता कृष्णमूर्ति तिवारी, भाजपा नेता योगेश्वर साहू थे, प्राधिकृत अध्यक्ष तेज राम साहू ने किसानों हितों को प्रथिमिकता देते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं के लिए हमेशा तत्पर रहकर समाधान करेंगे भाजपा सरकार किसान हितैसी सरकार है हम सब मिलकर सहकारिता की सरकारी योजनाओ की जानकारी किसानों तक पहुंचाएंगे। इस अवसर पर सहायक समिती प्रबंधक प्रदीप कुमार ठाकुर, कंप्यूटर आपरेटर नीरज निषाद, लिपिक लीलेश साहू, सरपंच दुलार सिंह नौरंगे, देवलाल साहू, सनत साहू, खुमान सिंह साहू, द्वारिका साहू, प्रीतम सिन्हा, परमानन्द साहू, ईश्वर साहू, बृजलाल साहू, टोमन साहू, मुरली साहू, तेजराम साहू, चैनसिंह निर्मल, भुषण साहू, अमृत साहू, तीरथ पटेल, बल्दू राम साहू, नीलम साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]