आलबरस में प्राधिकृत अध्यक्ष प्रताप यादव ने किया विधिवत पद ग्रहण

[adsforwp id="60"]

अंड // ग्राम आलबरस में संचालित सेवा कृषि सेवा सरकारी समिति में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। जहां नए वर्गीकृत अध्यक्ष प्रताप यादव ने विधिवत पदभार ग्रहण करने पर पहुंचे किसानों सरपंच पंचों व भाजपा मंडल आगरा से पहुंचे जनप्रतिनिधि का जोरदार स्वागत किया गया ।वहीं इस अवसर पर मुंह मीठा कराकर नये समिति अध्यक्ष प्रताप यादव ने कहा कि किसानों की सेवा करना मेरा पहला कर्तव्य है खरीदी बिक्री में कोई परेशानी ना हो धान का परिवहन समय पर हो समय पर किसानों को टोकन सुविधा मिले । इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा। इस अवसर पर अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू,महामंत्री पुराण देशमुख, लिकेश्वर देशमुख, लक्ष्मण देशमुख, अशोक खरमुख, गजानंद यादव, हेमलाल पारकर, झाड़ू राम निषाद, भीखम देशमुख, परेश चंदेल, टीभू राम देशमुख, प्यारे देशमुख सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे ।

एम डी युसूफ खान ✍🏾
वरिष्ठ पत्रकार Ⓜ️9179799491

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]