



अंडा // 26 नवंबर को शासकीय प्राथमिक शाला भोथली में संविधान दिवस के अवसर पर बाबा भीमराव जी अंबेडकर की पूजा अर्चना कर संविधान की जानकारी बच्चों को दी गई । वहीं अपनी नई सोच के साथ लगातार शिक्षा के क्षेत्र में गांव के स्कूल को बेहतर बनाने बेहतर शिक्षा के थीम पर लगातार एक दशक से सरपंच ग्रामपंचायत भोथली के सरपंच दिव्यांग सुरेश साहू ने स्कूल में अध्यनरत स्कूली बच्चों के पीने के लिए शुद्ध पेयजल हेतु दो वॉटर प्यूरीफायर मशीन सिस्टम स्कूल में लगवाए । ग़ौरतलब है की ये गांव नदी किनारे बसे होने के कारण बरसात में अशुद्ध पानी पीने से बच्चे बीमार हो जाने का खतरा बना रहता है। इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है। इसी को देखते हुए बच्चों को शुद्ध फिल्टर पानी देने दो वाटर फ्यूरी सिस्टम लगाने से स्कूल में पढ़ रहे नौनिहाल बच्चों के चेहरे पर खुशी दिखी, ज्ञात हो कि सुरेश साहू के बेहतर प्रयास से बच्चो को बेहतर शिक्षा मिल रही है ।और बच्चे पढ़कर शिक्षा के क्षेत्र में अलग पहचान बना रहे हैं ।वहीं पूरे दुर्ग जिले में भोथली स्कूल के नवाचार की अलग ही पहचान है। इस विद्यालय में सरपंच सुरेश साहु ने प्रधानमंत्री के न्यौता भोज थीम को सफल बनाने और ग्रामीणों को प्रेरित करने पूर्व में सात बार न्यौता भोज कराकर बेहतर पहल कर चुके हैं । इनकी प्रेरणा से ग्रामीण जन आए दिन न्यौता भोज देकर बच्चों को स्वस्थ शरीर, बेहतर शिक्षा दे रहे हैं। इस स्कूल में सरपंच सुरेश साहू के प्रयास से स्मार्ट क्लास 5 कक्षाओं में स्मार्ट टीवी स्कूल परिसर में शिक्षा सुरक्षा के लिए कैमरा लगा है। शासकीय प्राथमिक शा क्षयला भोथली के प्रधान पाठक प्रधान को भानु प्रकाश वर्मा शिक्षक प्रमोद कुमार ,चंदन साहू व ग्रामीणों के सहयोग से बेहतर शिक्षा मिल रही है ।
एम् डी युसूफ खान
वरिष्ठ पत्रकार Ⓜ️9179799491