



गुण्डरदेही/ग्राम हीरू खपरी में मातर उत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम , पुराणिक साहू कृत लहर गंगा, का आयोजन किया गया। कार्य क्रम के मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवम मण्डल महामंत्री थानसिंह मंडावी थे,
विशेष अतिथि समाज सेवी एवम कवि केशव राम साहू, सरपंच ओमप्रकाश साहू, भाजपा नेता योगेश्वर साहू, पूर्व सरपंच घना राम साहू, दिलेश्वर साहू, टोमन साहू थे, मुख्य अतिथि मंडावी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक एवम परंपरा, विश्वास व जीवन जीने क़ी कला देती है मनुष्य संस्कृति के निर्माता है संस्कृति ही हमे मानव बनाती हैं गांव की संस्कृति हमारी विरासत है प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भाई दूज के अवसर पर ग्राम हीरू खपरी में पुराणिक साहू कृत लहर गंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें आस पास से बड़ी संख्या में लोग रात भर कार्यक्रम का आनद उठाया
इस अवसर पर वीरेन्द्र सोनी, चेतन सोनी, संजय साहू, घनश्याम सोनी, ढालसिह राज, सनत साहू, हरेन्द्र साहू, पोशेंद्र साहू, मानसिंह रघुवंशी, पुकेश रिघुवंशी, सतीश सोनी, तोरण साहू, तोमन साहू, सहित ग्रामवासियो का सहयोग रहा