



ग्राम मचांदुर में दीपावली का त्यौहार एक प्रमुख पर्व के रूप में मनाया जाता है। दीपावली और लक्ष्मी पूजा की तैयारी यहां दुर्गा पूजा के बाद से ही शुरू हो जाती है।लक्ष्मी पूजा में अधिक उल्लास उमंग रहता है। लक्ष्मी पूजा पर धनतेरस से लेकर भाई दूज तक उल्लास बना रहता है। जिसमें लोग पूजा पंडालो में घूम घूम कर पूजा अर्चना करते हैं। लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रम जगराता आयोजन होता रहता हैं। आयोजन कर्ता प्रमुख रूप से धनेश साहू,उपाध्यक्ष आशीष राजपूत,सचिव प्रवीण यदु,कोषाध्यक्ष, खिलेश्वर साहू,संचालक चोवा निषाद,नागेश्वर साहू,अजय यदु,हरीश यादव,भानु साहू,राहुल यदु,प्रमुख रूप से रहे ।
एम डी युसूफ खान
वरिष्ठ पत्रकार Ⓜ️9179799491