



दुर्ग, 15 अक्टूबर 2024/ जिला प्रशासन दुर्ग द्वारा कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में कल सुबह 11 बजे आवास मेला सह लखपति दीदी महिला पहल सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उक्त समारोह बीआईटी ऑडिटोरियम दुर्ग में उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के मुख्य आतिथ्य में तथा सांसद श्री विजय बघेल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। इनके अलावा समारोह में दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर, अहिवारा विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, साजा विधायक श्री ईश्वर साहू, दुर्ग शहर विधायक श्री गजेन्द्र यादव, विधायक वैशालीनगर श्री रिकेश सेन, विधायक बेमेतरा श्री दिपेश साहू, अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग श्रीमती पुष्पा भुनेश्वरी यादव एवं गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।