नगर पंचायत उतई में नगर उत्सव समिति एवं दुर्गोत्सव समितियों की बैठक संपन्न

[adsforwp id="60"]

नगर पंचायत उतई के सभागार में नगर उत्सव समिति एवं नगर के सभी दुर्गा समितियो की बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वसममिति से 5:00 बजे प्रतिमा विसर्जन करने का निर्णय लिया गया। और संध्या 6:00 बजे दशहरा उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया । थाना प्रभरी जी ने डीजे नहीं बजाने के लिए आदेशित किया ।बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष डिकेंद्र हिरवानी ,नगर उत्सव समिति अध्यक्ष राकेश साहू, पार्षद प्रहलाद वर्मा, तोशन साहू विरेंद्र गोस्वामी ,सुरता सिंग गढ़े , मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र नायक ,उप अभियंता कौशिक जी, दुर्गा समिति के सदस्य संजय यादव ,धनंजय, नेताम कैलाश देवांगन ,विनोद टीकम डोनडे, वरुण चंद्राकर, चंदू देवांगन, दिनेश ढीमर ,गोविंद बंजारे, एवं समिति के अनेक सदस्य उपस्थिति रहे।

एम् डी युसूफ खान ✍🏾✍🏾 Ⓜ️9179799491

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]