



पाटन नगर पंचायत के प्रथम वार्ड वार्ड क्रमांक 01 मे लोगो के लिए पानी की दो बड़ी टंकी लगाई गईं है जो हप्ते भर से सूखे पड़े है कारण मोटर पंप खराब होना, हप्ते भर से बंद पड़े होने कै कारण वार्ड कैसे लोगो को पानी कै लिए जूझना पड़ रहा है. इस समस्या को राहत देने मे वर्षो से अनुपयोग बंद पड़े हेंडपंप को लोगो ने पुनः स्तेमाल करना शुरू कर अपने निस्तारि कै लिए पानी ले जा रहे है. एक हप्ते से बंद पड़े खराब हुए मोटर पंप को सुधार कराने अभी तक विभाग या जनप्रतिनिधि द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जो वार्ड मे चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग मोटर पंप सुधार होने की बाट जोह रहे है, उसी क्रम मे नल की भी हालत वार्ड मे दयनीय बनी हुई है, नल तो समय पर खुलता है पानी भी आता है लेकिन पानी उट कै मुँह मे जीरा कैसे कहावत जैसी हो गईं है, लोगो का संदेह है की नल कै वाल्व को पूरी तरह नहीं खोला जाता होगा जिससे पानी कम आता है., इस भीषण गर्मी उमस मे लोगोंको पिने कैसे साथ साथ कूलर व अन्य निस्तारि कै लिए पानी की भरपूर आवश्यकता होती है जो इस सुविधा से वँचित है व सुधार होने कै इंतजार मे है.