गुण्डरदेही/ ग्राम मुंदेरा में विश्व आदिवासी दिवस पर गोंडवाना समाज द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ब्लॉक मुख्यालय गुण्डरदेही से लगा हुआ गांव मुंदेरा की धरती में प्रकृति पूजन की गई इसके बाद आदिवासी समाज के महिलाओं एवम पुरुषो ने बाजे गाजे के साथ रेला पाटा आदिवासी नृत्य करते हुए कलश यात्रा निकाली गई
कार्यक्रम के अध्यक्षता पूर्व सांसद मोहन मंडावी ने किया, मुख्य अतिथि विधायक कुंवर सिंह निषाद थे, विषेश अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सोनिया देवी देशलहरा, पूर्व विधायक राजेन्द्र कुमार राय, गोंड समाज के संरक्षक थानसिंह मंडावी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भोज कुमार साहू, भाजपा नेता प्रमोद जैन, ओमप्रकाश राय, विधायक प्रतिनिधि तरुण पारकर, मिडिया प्रभारी सागर साहू, भाजपा युवा नेता योगेश्वर साहू, लेखराम साहू, प्रकाश सावरे थे, पूर्व सांसद मंडावी ने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति के पूजक है और प्रकृति के रक्षा के लिए हमेशा से प्रयासरत है आदिवासी समुदायों की संस्कृति धरोहर और उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए सरकार और समाज का सहयोग जरूरी है मंडावी ने गोंडी, हल्बी गीत गाकर समाज में एक अलग पहचान बनाया, आदिवासी समाज जन्मोजात को लेकर चलती हैं किसी से भेद भाव नही करती और समाज को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने की बात कही गई ,विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि छ. ग. के मूल निवासी आदिवासी समाज ने सरल स्वभाव के लिए पहचाना जाता है आदिवासी समाज की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता उनकी सामूहिक जीवन, सामूहिक उत्तर दावित्व और भावनात्मक संबंध है आदिवासी समाज की भवन के लिए विधायक जी ने अपने निधि से सहयोग करने की बात कही, अतिथियों का आदिवासी रेला पाटा के साथ स्वागत किया गया।
इस अवसर पर गोंड समाज के अध्यक्ष रेख राम कोर्राम, टेकनारायण मंडावी, उमेश गंगराले, सोमेश्वर नेताम, कमल नारायण, दुलार सिंह, दानेष पड़ोती, डाल सिंह, तुलसी राम, रमेश ताराम, महेन्द्र ठाकुर, कौशिलया बाई, धारिता, अंजनी, उमेश, ज्योति प्रकाश, सुरेश, अरुण, राम जी, ममता, पूर्णिमा, फाल्गुनी, पायल, खुशबू, बिसंतीन, धीरेन्द्र यादव, भगवान सिंह, बृज लाल साहू, कमलेश करियाम, हीरालाल , पोषण साहू, उपस्थित थे मंच संचालन उमेश गंगराले ने किया।








