शासकीय आदर्श कन्या उ.मा.वि.में गुरु पूर्णिमा पर्व उत्साहपूर्वक मनाया गया

[adsforwp id="60"]

दुर्ग, 23 जुलाई 2024/ दुर्ग नगर के बी.आर.जे. शासकीय आदर्श कन्या उ.मा.वि. में 22 जुलाई 2024 को गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया। एडीएम श्री अरविन्द कुमार एकका, संयुक्त संचालक शिक्षा श्री आर.एल. ठाकुर एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरिवन्द मिश्रा की मौजूदगी में उक्त आयोजन उत्साहपूर्वक मनाया गया। गुरू पूर्णिमा पर्व का शुभारंभ माता सरस्वती जी एवं महर्षि वेदव्यास जी के तैलचित्र में माल्यार्पण कर सरस्वती वन्दना एवं गुरु वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर शाला के छात्र-छात्राओं द्वारा गुरु महिमा पर आधारित गीत, कविता तथा राऊत नाच के माध्यम से गुरूजनों के प्रति आदर सम्मान अर्पित किया गया। छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता के द्वारा गुरु महिमा पर अपने भाव प्रगट किये। चूँकि माँ हमारी प्रथम गुरू होती है। इसलिए इस शुभ अवसर पर एडीएम श्री एक्का एवं अतिथियों द्वारा गुरू रूपी मां के नाम पर पेड़ शाला प्रांगण में लगाया गया। गुरु पूर्णिमा पर्व के पावन अवसर पर शिक्षाविद् पूर्व उपसंचालक एवं संस्था के पूर्व प्राचार्य श्री एच.एस. वर्मा को एडीएम श्री एक्का द्वारा स्मृति चिन्ह शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। एडीएम श्री एक्का ने गुरू के महत्व को बताते हुए बताया कि उनकी मां की एक गुरू के रूप में उनको इस मुकाम तक पहुंचाने में विशेष भूमिका रही है। संयुक्त संचालक श्री ठाकुर ने छात्राओं के प्रति श्रेष्ठतम प्रयास करने हेतु शिक्षको को प्रेरित किया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री मिश्रा ने शिक्षक की गरिमा को रेखांकित किया। कार्यक्रम का सफल आयोजन प्राचार्य श्रीमती कृष्णा अग्रवाल के मार्गदर्शन पर समस्त शाला स्टाफ के सक्रिय सहभागिता के साथ किया गया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती नजर परवीन भी उपस्थित थी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
[adsforwp id="47"]