



दुर्ग // विगत दिवस ग्राम अंडा के पानी बंगला में जिला मानस संघ दुर्ग के प्रेरणा स्त्रोत परम श्रद्धेय नीलकंठ ठाकुर पूर्व अध्यक्ष जिला मानस संघ दुर्ग,एवं वर्तमान अध्यक्ष मेहत्तर राम वर्मा , की पावन उपस्थिति में जिला कार्यकारणी के विस्तार के लिए 3 वृहद शाखाएं दुर्ग, पाटन, धमधा को निर्देशित कर दुर्ग ब्लॉक मानस संघ का सर्वसम्मति से गठन किया गया । और प्रस्ताव,समर्थन प्रकिया कर पद भार ग्रहण कराया गया।
*प्रस्तावित एवम चयनित तहसील मानस संघ दुर्ग के नवनिर्वाचित पदाधिकारी जिसमें
अध्यक्ष धनुष राम यादव ,
उपाध्यक्ष आनंद राम साहू ,
*महिला उपाध्यक्ष*,,श्रीमती ललिता साहू ,
*सचिव संतोष कुमार धीवर ,
सह सचिव किशोर गजपाल ,
कोषाध्यक्ष रोशन लाल साहू ,
सह कोषाध्यक्ष जीवन लाल साहू ,
मीडिया प्रभारी गोविंद साहू,सागर दास मानिकपुरी, नरेंद्र साहू,
संरक्षक त्रेता चंद्राकार, और भी संरक्षक पद के लिए और वरिष्ठ जनों का नाम शामील किया जाएगा।
संयोजक, सह संयोजक,महिला संयोजक,
*संगठन सचिव पुरुष/महिला*
प्रचार सचिव पुरुष/महिला
*टीप*,,,,,*प्रस्तावित वांछनीय समस्त कार्यकारणी का विस्तार तहसील मानस संघ दुर्ग के दिशा निर्देशन में शीघ्र ही पूर्ण किया जावेगा।*
चयनित समस्त पदाधिकारी को जिला मानस संघ की ओर से अनंत शुभकामनाएं बधाई,,,संघ के विस्तार हेतु उज्जवल भविष्य की कामना ।
रिपोर्टर – एम डी युसूफ खान अंडा -दुर्ग
विज्ञप्ति एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें ♏-9179799491